Aaj KyuKhas Neews !!! अभिनेता राहुल रॉय आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं । बता देे कि, कभी ‘बॉलीवुड के नेक्स्ट सुपरस्टार’ कहे जाने वाले, एक्टर राहुल रॉय का जन्म 9 फरवरी, 1968 को मुंबई में हुआ था । राहुल रॉय की मां इंदिरा रॉय फैशन मैग्जीन में एक कॉलमिस्ट थीं और पिता दीपक रॉय एक बिजनेसमैन थे। साल 1980 की बात है। एक दिन इंदिरा रॉय के आर्टिकल से प्रभावित होकर महेश भट्ट ने उनके साथ एक मीटिंग अरेंज करवाई । उन दिनों राहुल मॉडलिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे । मीटिंग के दौरान जब मां ने अपने बेटे की तस्वीरें महेश भट्ट को दिखाई, तो वह काफी खुश हुए । उन्होंने तस्वीरें देखते ही राहुल रॉय को अपनी फिल्म में साईन करने का मन बना लिया । बॉलीवुड में आने से पहले राहुल ने हिमाचल प्रदेश के सनावर के लॉरेंस स्कूल में अपनी पढ़ाई पूरी की थी और उसके बाद राहुल ने महेश भट्ट की ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में कदम रखा, जो कि काफी बडी ब्लॉकबस्टर हिट रही । कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स तोड़ते हुए शानदार कमाई की जिसके बाद राहुल रॉय रातों-रात सुपरस्टार बन गए । वह इंतजार करते रहे और एक समय ऐसा आया जब उनके पास एक साथ 60 फिल्मों का ऑफर था।

राहुल एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन उन्हें वहां भी सफलता नहीं मिली। इसके आगे बता दें कि, ‘आशिकी’ से मिली सफलता के बाद बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े प्रोडक्शन हाउस राहुल रॉय के साथ काम करना चाहते थे और उन्होंने कई फिल्में भी साइन कीं, मगर दुर्भाग्य से, उनमें से बहुत सी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं जिसके कारण उनकी कई फिल्मो को बीच में ही रोक दिया गया । एक फिल्म से सुपरस्टार बनने वाले राहुल रॉय कब गुमनामी के अंधेरे में चले गए इस बात का किसी को पता नहीं चला । एक फिल्म के हिट होने के बाद राहुल रॉय का उनकी तकदीर ने मानों साथ ही छोड़ दिया।

2017 में राहुल रॉय ने बीजेपी जॉइन कर ली। राहुल रॉय ने फिल्म ‘दिलों का रिश्ता’ भी साइन की थी लेकिन निर्माता का अचानक निधन के कारण, उनकी वह फिल्म कभी पूरी नहीं हुई. उनकी कई अन्य फिल्में जैसे ‘प्रेमभिषेक’, ‘तूने मेरा दिल ले लिया’, ‘वज्र’ और ‘जब दिल मिले’ भी कई कारणों से रिलीज़ नहीं हो पाई । राहुल ने ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ और ‘जुनून’ इन फिल्मों में काफी अच्छी एक्टिंग की लेकिन कई फ्लॉप फिल्मों के बोझ और अधूरे प्रोजेक्ट्स की वजह से राहुल पर फ्लॉप हीरो का स्टैम्प लगा ।

इसके साथ ही आपको बता दें कि, राहुल कई टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने 1998 के सोप ओपेरा ‘कैसे कहूं’ और ‘करिश्मा-द मिरेकल ऑफ डेस्टिनी’ में एक्टिंग की हैं और 2006 में शुरू हुआ बिग बॉस का पहला सीजन भी राहुल रॉय ने अपने नाम किया । इसके आगे बता दें कि, 52 साल की उम्र में राहुल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद वह ठीक से बोल नहीं पाते हैं ।
Posted On:Wednesday, February 9, 2022