डॉक्टर-इंजीनियर से ज्यादा कमाता है यह भैंसा

Source:

हरियाणा के जींद सोनपुर पशु मेले में सबका ध्यान आर्किषित करने वाले भैंसे को नाम राजा है। जिसे मालिक रामजतन यादव लेकर आए हैं।

Source:

राजा भैंसा पूरे देश में अपनी लंबी-चौड़ी कद-काठी और दमदार स्वास्थ्य के लिए फेमस है। मालिक इसके सीमन से एक महीने में 7 से 8 लाख रुपए की कमाई करता है।

Source:

भैंसे के मालिक का कहना है कि राजा रोजाना नई-नई शराब-बीयर पीता है, लेकिन बिहार में शराबबंदी से इसे दारू नहीं मिल पा रही है, इससे यह दुखी है।

Source:

राजा भैंसा अपनी खुराक में रोजाना सेव, चना, गेहूं का दाना, दूध, और पौष्टिक आहार लेता है। वहीं इसे सुबह-शाम बियर पिलाई जाती है, जिससे इसमें चुस्ती-फुर्ती बनी रहती है।

Source:

बता दें आज के समय में सरकारी डॉक्टर या इंजीनियर की सैलरी एक लाख से ज्यादा नहीं है, लेकिन राजा भैंसा एक महीन में8 लाख रुपए कमाई करता है।

Source:

Thanks For Reading!

शरीर की चर्बी की हो जाएगी छुट्टी, इन 5 तरीकों से करें वॉक

Find Out More